हे मुनिश्रेष्ठ नारद.....

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008

कुछ लोग यथा नाम तथा गुण होते हैं और कुछ लोग आंख के अंधे और नाम नैनसुख। पिछली पोस्ट के टिप्पणीकार नारदमुनि नाम से टीका-टिप्पणी करते हैं,वे यकीनन ही यथा नाम तथा गुण हैं वरना जिधर भड़ास के नाम पर किस्से-कहानी,कविता और अपने कामों की एडवर्टाइज करने वालों का जमावड़ा रखा है वहीं तक सीमित रहते लेकिन चूंकि नारदमुनि हैं तो वैसे भी तीनो लोक का पासपोर्ट-वीज़ा इनके पास है तो आ गये अपने स्वभाव के अनुसार....
अरे मुनिवर कभी हमारे जैसे लोगों के बारे में कुछ तो बोलो चाहे भला या बुरा......मिठाई या मिर्ची....
लगेगा कि आपने अपने विचार अंतरिक्ष में हम जैसों को भी स्थान दिया लेकिन राजनेताओं की तरह चुप्पी न साध जाना भगवन... मुनिश्रेष्ठ....
जय भड़ास

1 टिप्पणियाँ:

बेनामी ने कहा…

दीदी,
मुनिवर नाम के अनुरूप हैं, आग लगाने वाली क्रिया के अतिरिक्त कुछ जानते ही नहीं, आपकी सच्चाई का सामना करने का सामर्थ्य नही है इनमे.

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP