मेरा नया ब्लॉग प्राकर्तिक चिकित्सा पर

शनिवार, 31 जनवरी 2009

बड़े दिनों से देख रहा था की कोई जानकारी नेट पर प्राकर्तिक चिकित्सा के विषय मे हिन्दी मे है की नही ,
पर बड़ी ही मायूसी हाथ लगी /
फ़िर आज डॉ रुपेश मिश्रा जी का E।T.G का लेख पढ़ा , मन मई अत्यन्त गलानी का अहसाह हुआ की DR DESH BANDHU BAJPAI आयुर्वेदिक खोज का किसी भी डॉ को नही पता था / फिर सोचा सायद यही स्थिति प्राकर्तिक चिकित्सा की भी है / मैंने एक छोटा सा प्रयास किया है इस चिकित्सा जानकारी को आप सभी से बाटने का / सहयोग पूर्ण रूप से चाहुगा / इस का लिंक है http://naturalupchar.blogspot.com/

3 टिप्पणियाँ:

हरभूषण ने कहा…

नए ब्लाग का स्वागत है नेचुरोपैथी आयुर्वेद का ही एक भाग है जो कि आपको नेचर के साथ ही जीने के लिये प्रेरित करता है और उसी में उपचार तलाश लेता है। आप को साधुवाद...
जय जय भड़ास

बेनामी ने कहा…

भाई,
आपका और आपके ब्लॉग दोनों का स्वागत है, हमारी संपदा के दुश्मन हमारे देश के ही जयचंदों की फौज है, मगर हम अपनी लदी जारी रखेंगे. और हाँ डाक्टर रुपेश श्रीवास्तव हैं मिश्रा नही मगर भड़ास परिवार इन ओछे शब्दों से परे सिर्फ़ भडासी है.
जय जय भड़ास

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

आशा है कि इस चिकित्सा विधा पर समुचित साहित्य पढ़ने को मिलेगा पाठकों को...
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP