लव-कुश के अवतार म.न.से. प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे

शनिवार, 24 जनवरी 2009

मैं भी जाकर मातोश्री आवास के बाहर लगे इस बड़े से चित्र में भगवान श्री राम के कलियुगी अवतार कहे गये बाल ठाकरे के दर्शन कर आया। अब मन में कुछ सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं। असल में दोष तो मेरे डी.एन.ए. में ही है कि सीधी बातें समझ में ही नहीं आती हैं। सवाल यह है कि जब प्रभु अवतार ले ही चुके थे तो ये बात अस्सी-पिच्यासी साल तक मुझ जैसे भक्तजनों से छिपा कर क्यों रखी थी? कहीं ऐसा तो नहीं है कि हम जैसे पाखंडी खुद को महर्षि विश्वामित्र का अवतार घोषित करके भगवन बाल ठाकरे के पास चले जाएंगे कि प्रभु विश्व को आतंक के दानव से मुक्ति दिलाओ? ऐसा भी हो सकता है कि भगवन बाल ठाकरे का एक पैर तो अब कब्र में है और दूसरा केले के छिलके पर तो अब आतंक के दानव से मुक्ति ये न दिलायें बल्कि इनकी अगली पीढ़ी यानि कि लव-कुश के अवतार म.न.से. प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे दिलवाएं? अब देखना जल्द ही विश्व को ये शुभ समाचार मिलने वाला है कि दोनो अवतारी लव-कुश(राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) ने मिल कर दशानन रावण के अवतार ओसामा बिन लादेन का वध कर दिया है या फिर बराक ओबामा के अश्वमेघ का घोड़ा पकड़ लिया है। हम भड़ासी भक्तजन तो भावविभोर हो उठे हैं और कल से बाल(राम)चरित मानस का नया वर्ज़न लिखने में जुट गये है हो सकता है हमें भी अस्सी साल का होने पर ये पता चले कि हम भी तुलसीदास के अवतार हैं।
जय जय भड़ास

1 टिप्पणियाँ:

भूमिका रूपेश ने कहा…

भगवान बचाए इन अवतारों से..... पूरी मुंबई में नर्क बना कर रख दिया है इन छद्म अवतारों के कुनबे ने...
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP