श्रधांजलि एक विराट व्यक्तित्व को. (अतीत के पन्ने से ......)

बुधवार, 13 मई 2009



कल बाबु का निधन हो गया, बाबु यानि की भारतीय विकास की एक धुरी, बाबु यानि की एक कल्पना जिसने वाकई कल्पना को अंजाम दिया हो, बहुमुखी प्रतिभा के मालिक बिरला जी।


बिरला जी के निधन पर भड़ास परिवार शोकाकुल है और वयोवृद्ध भीष्म को श्रद्धांजलि देता है। बिरला जी का योगदान और भारतीय विकास किसी से छुपा नही है, उद्योगों, शिक्षा,संगठन और मीडिया और सबके धुरी बाबु जी,


बाबु जी का मीडिया समूह दी हिन्दुस्तान टाईम्स लिमिटेड एक मील का पत्थर था जिसे बाबूजी ने अपने खून से सींच कर बनाया था, गुणवत्ता और पत्रकारिता के साथ लोगों का मध्यम हिन्दुस्तान टाइम्स समूह बाबु जी के ज़माने में वाकई में पत्रकारिता के माप दंड हुआ करता था, मगर बाबूजी के बाद समूह के व्यवसायी करण ने पत्रकारिता के जिस तरह से चीथरे उडाये जरुर ही बाबु जी भी दुखी हुआ करते होंगे।


बहरहाल भारतीय उद्योग, विकास और पत्रकारिता उद्योग के साथ लोगों के लिए आम खयालात वाले बाबूजी को श्रधांजलि।


0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP