भड़ासियों को आमंत्रण :-)
मंगलवार, 28 जुलाई 2009
इस तस्वीर के दर्शन बहुतो ने किए होंगे और बहुतो ने नहीं भी मगर इस अद्भुत उपलब्धी को भड़ास पर साझा किए बिना कुछ अधुरा सा लगता है।
पुणे से ५० कि मी उत्तर जुनैर तालुका के एक किसान की इस करामाती उपलब्धी जिसमें एक ही केले के पेड़ में ४७७ केले आए,
भड़ासियों के लिए दावत का समय एक ही गुच्छे से सभी भडासी का सम्मिलित दावत सम्भव है, तो हो जाइये शुरू.
बधाई इस अद्भुत किसान कि उपलब्धी पर और नमन हमारे देश के किसान को।
जय हिंद
4 टिप्पणियाँ:
रजनीश भाई,वाकई ये एक अद्भुत प्रयास और उपलब्धि है यदि ऐसे लोग हों तो फिर देश की खाद्य समस्या हल होते देर न लगेगी। हम दिल से इन्हें प्रणाम करते है साधुवाद
जय जय भड़ास
good
रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
जय जय भड़ास
@ अजय मोहन said...
रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
जय जय भड़ास
...........:)
...........:)
अब और नहीं हस सकता , पेट मे दर्द हो गया है
एक टिप्पणी भेजें