भड़ासियों को आमंत्रण :-)

मंगलवार, 28 जुलाई 2009

इस तस्वीर के दर्शन बहुतो ने किए होंगे और बहुतो ने नहीं भी मगर इस अद्भुत उपलब्धी को भड़ास पर साझा किए बिना कुछ अधुरा सा लगता है।

पुणे से ५० कि मी उत्तर जुनैर तालुका के एक किसान की इस करामाती उपलब्धी जिसमें एक ही केले के पेड़ में ४७७ केले आए,

भड़ासियों के लिए दावत का समय एक ही गुच्छे से सभी भडासी का सम्मिलित दावत सम्भव है, तो हो जाइये शुरू.


बधाई इस अद्भुत किसान कि उपलब्धी पर और नमन हमारे देश के किसान को।
जय हिंद

4 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

रजनीश भाई,वाकई ये एक अद्भुत प्रयास और उपलब्धि है यदि ऐसे लोग हों तो फिर देश की खाद्य समस्या हल होते देर न लगेगी। हम दिल से इन्हें प्रणाम करते है साधुवाद
जय जय भड़ास

अजय मोहन ने कहा…

रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
जय जय भड़ास

dr amit jain ने कहा…

@ अजय मोहन said...

रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
जय जय भड़ास

...........:)
...........:)
अब और नहीं हस सकता , पेट मे दर्द हो गया है

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP