लो क सं घ र्ष !: मुरली मनोहर जोशी = कपिल सिब्बल

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

एन.डी. सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दी थी , उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए कपिल सिब्बल ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दीइस तरह से कक्षा XI के एक छात्र की फीस 800 रुपये प्रतिमाह हो गई हैबाराबंकी केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य नही है

कक्षा 11 में फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ्स , इंग्लिश , कंप्यूटर साइंस के विषय है और इन विषयों में से फिजिक्स, मैथ्स , इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस के टीचर भाड़े के हैबाराबंकी में अच्छे से अच्छे विद्यालयों की जो फीस है वही फीस केन्द्रीय विद्यालय की हो गई हैविद्यालय में 23-09-2009 से (लगभग सत्र शुरू हुए 3 महीने हो चुके है ) इंग्लिश की पढ़ाई प्रारम्भ हुई है मानव संसाधन विकास मंत्री जी आप उसी तरह काम कर रहे है जिस तरह से मुरली मनोहर जोशी कर रहे थे शिक्षा की गुणवत्ता के ऊपर आप का ध्यान नही हैआप शिक्षा का सरकार के मध्यम से व्यवसाय कर मुनाफा कमाना चाहते हैशिक्षा को शिक्षा बना रहने दीजिये व्यवसाय मत बनाइये और आप इसी तरीके से कार्य करते रहिये जिससे आप के युवराज का प्रधानमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएआप माननीय उच्चतम न्यायलय के एडवोकेट रहे है जिनकी फीस लाखो में होती है , उसी हिसाब से आप सोचते है बाराबंकी जनपद , बाढ़ और सूखे से पीड़ित जनपद हैयहाँ के एक एडवोकेट को 30 रुपये में भी काम करना पड़ता है आप अपनी सोच पूरे देश की स्तिथियों के अनुसार रखिये, उचित है लेकिन इसमें आप का कोई दोष नही हैसभी शशि थरूर है जिनको हवाई जहाज में आदमी नही गाय दिखाई देती है

सुमन
लोकसंघर्ष

1 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

सुमन भाई! यकीन मानिये कि ये सारे के सारे प्राणी एक खास नजरिये से सोचते हैं हमारे और आपके जैसे जमीन से जुड़े लोग इनकी सोच को कैसे सही ठहरा पाएंगे जबकि ये लोग खुद को कभी गलत नहीं मानते। राजनीति ससुरी आजकल बपौती में मिलने वाला कैरियर हो गयी है चाहे दिशामैदान के बाद पिछवाड़ा धोना न जाने लेकिन पूत को मंत्री ही बनाएंगे यही लक्ष्य रहता है। पूनम महाजन मैट्रिक है लेकिन चुनाव में खड़ी है सीना ताने और जीत भी जाएगी हमारे देश की सामंतवाद प्रिय जनता के कारण......
बस करिये दिमाग खराब हो जाता है फिर अल्ल-बल्ल निकलने लगता है
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP