एक प्यार भरी चिठ्ठी महबूबा के नाम

शनिवार, 13 फ़रवरी 2010


तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू…

रब ने जब तुझे बनाया होगा
एक सुरूर उसके दिल में आया होगा,
सोचता होगा क्या दूँगा तोहफे में तुझे,
तब उसने मुझे बनाया होगा.

काश हम sms होते,
एक क्लिक में तुम्हारे पास होते,
भले तुम हमे डिलीट कर देते,
पर कुछ पल के लिए हम तुम्हारा एहसास तो होते…!

तन्हाईओं मे उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनके ही मोहब्बत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते है.

एक दिन हमारे आसू हमसे पूछ बैठे,
हमे रोज़ -रोज़ क्यों बुलाते हो,
हमे कहा हम याद तो उन्हे करते हैं
तुम क्यों चले आते हो.

हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई ज़ख़्म नहीं फिर भी क्यूँ दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है

किस्मत पर ऐतबार किसको है,
मिल जाए खुशी इनकार किसको है,
कुछ मजबूरियाँ हैं मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको है

कल मिला वक़्त तो जूलफें तेरी सुलझा दूँगा,
DanceDance
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त को सुलझाने में,
यूँ तो सुलझ जाती हैं उलझी ज़ूलफें,
उमर काट जाती है वक़्त को सुलझाने में.

डरते है आग से कही जल ना जाए
डरते है ख्वाब से कहीं टूट ना जाए
लेकिन सबसे ज़ियादा डरते है आपसे
कहीं आप हमे भूल ना जाए

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP