लो क सं घ र्ष !: लोकसंघर्ष परिवार ने अपना शुभचिंतक खो दिया
मंगलवार, 30 मार्च 2010
लोकसंघर्ष परिवार की शुभचिंतक तथा पत्रिका के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान अदा करने वाली अदाकारा मोना. ए .हार्वे की हत्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने उनके सर को मेज के पाये से कूंच कर कर डाली। मोना फिल्म उमराव जान में रेखा की सहेली का रोल किया था। वह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर थी। लालबाग के कंधारी लेन के मकान नंबर 26 ए में 62 वर्षीय मोना अकेले रहती थी। इससे पूर्व लखनऊ में ही अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत कौर की हत्या रात को उनके मकान में कैंची से गला काट कर कर दी गयी थी। उत्तर प्रदेश में सरकारें चाहे जो भी दावा करें, कानून व्यवस्था की स्तिथि ठीक नहीं है। अकेले रहने वाली महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है। राह चलते महिलाओं के साथ बदतमीजी, चेन स्नेचिंग आम बात है। प्रदेश के पुलिस मुखिया चाहे जो राग अलापे एक मामूली चोरी का खुलासा करने में असमर्थ हैं । लोकसंघर्ष परिवार मोना जी हत्या से अत्यंत दुखी है और हमारे परिवार ने अपना एक शुभचिंतक खो दिया है।
नवाब वाजिद अली शाह की वाल पेंटिंग के साथ मोना.ए.हार्वे
3 टिप्पणियाँ:
meri shradhanjli
दुःख,आक्रोश,शहीद दोस्त के न लौट कर आने का ग़म सब एक साथ हैं। भड़ास परिवार के सदस्यों ने मुंबई में एकत्र होकर बहन मोना हार्वे की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करी और साथ ही ये भी बद्दुआ दी उस हलकट सरकार के लिए जो इन सबके लिये जिम्मेदार है कि उसका समूल सर्वनाश हो जाए
परमात्मा जी मोना बहन को शांति देवें। अनूप मंडल के सभी भाई बहनों की ओर से बहन को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
शान्ति शान्ति शान्ति
एक टिप्पणी भेजें