अगर आप संस्‍कृत बोलना सीखना चाहते हैं तो

रविवार, 25 अप्रैल 2010



सरल संस्‍कृत में वार्तालाप करना चाहते हैं
संस्‍कृत माध्‍यम से ही संस्‍कृत पढना चाहते हैं
संस्‍कृत क्षेत्र में रोजगार प्राप्‍त करना चाहते है
भाषा का परिष्‍कार करना चाहते है तो अब आपको कहीं भटकने की आवश्‍यकता नहीं है

संस्‍कृत भारती आपको उपरोक्‍त सभी चीजें उपलब्‍ध कराने में सहायक होगी
संस्‍कृत भारती के दो तरह के पाठ्यक्रम हैं जिनमें आप यथेष्‍ट भाग ग्रहण कर संस्‍कृत की शिक्षा प्राप्‍त कर सकते है।

पहला पाठ्यक्रम निशुल्‍क है। इसे आप अपने नजदीक के किसी भी संस्‍कृत भारती के कार्यालय पर 10 दिन अनवरत 2 घण्‍टे समय देकर प्राप्‍त कर सकते हैं।
इसमें आपको दश दिन तक साधारण भाषा की ही तरह संस्‍कृत भी बोलनी सिखाई जाती है
और दश दिन बाद आप असाधारण रूप से संस्‍कृत बोल सकेंगे।
दूसरी विधि सशुल्‍क है
इस पाठ्यक्रम को प्राप्‍त करने हेतु आपको संस्‍कृत भारती के नई दिल्‍ली स्थित संवादशाला में एक माह की शिक्षा दी जायेगी
यहां आप पूर्ण रूप से संस्‍कृत में पारंगत होकर निकलेंगे।

संस्‍कृत भारती की आजीवन निशुल्‍क सदस्‍यता भी ली जा सकती है

एक और उपयोगी जानकारी
6 जून 2010 से लखनउ में संस्‍कृत भारती का दश दिवसीय आवासीय वर्ग लगने जा रहा है।
इसमें प्रवेश का शुल्‍क 500 रूपये है। इसमें भाग लेकर भी आप सम्‍यक रूप से संस्‍कृत बोलने में समर्थ हो सकते हैं।
इस विषय में और अधिक जानने के लिये संस्‍कृत भारती के लखनउ कार्यक्षेत्र के अधिकारी श्री सुशील जी के पास फोन कर सकते हैं
उनकी दूरभाष संख्‍या 9454093250 है।
या फिर अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री प्रमोद जी 9598759203 के पास फोन कर सकते है।

शेष किसी सहायता के लिये टिप्‍पणी में लिखियेगा
आपकी संस्‍कृत विषयक श्रद्धा के लिये धन्‍यवाद

आपका- आनन्‍द
http://sanskrit-jeevan.blogspot.com/

http://vivekanand-pandey.blogspot.com/

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP