राहुल का नया पैंतरा, बसपा की जड़ में मट्ठा,
सोमवार, 12 अप्रैल 2010
अभी दिसंबर की बात है जब राहुल अम्बेडकरनगर में एक रैली को संबोधित करने आये थे मैंने तभी लिखा था 'माया के किले में युवराज की सेंध' इसको कांग्रेस का ये नया नाटक काफी हद तक साबित करने के लिए काफी है वो कहते हैं की पेड़ को अगर सुखाना हो तो उसकी जड़ में मट्ठा डाल दो अब लगता है कांग्रेस ने तय कर लिया है की जिन बाबा साहेब के नाम पर बसपा उत्तर प्रदेश में राज कर रही है उन पर से बसपा के एकाधिकार को चुन्वती दी जाय और इसके लिए समय और जगह का चुनाव बिलकुल सटीक किया गया है १४ अप्रैल अम्बेडकर जयंती जगह बसपा का अपराजित दुर्ग (यूँ कहें बसपा की जड़) कहा जाने वाला अम्बेडकर नगर जिला,
और बसपा की जड़ में मट्ठा डालने आ रहे हैं कांग्रेस के भविष्य जिनको देश की मीडिया युवराज बुलाती है अब ऐसा कैसे हो सकता है की अपनी जड़ में किसी को मट्ठा डालता देख माया और उनके लायक नेता,मंत्री,विधायक खामोश रहेंगे. तो साहब यहीं से शुरू हो गयी ज़बानी जंग अब दोनों एक दुसरे को औकात दिखाने पर लगे हुए हैं कांग्रेस के दिग्गज जहाँ इस रैली को सफल बनाने के लिए अम्बेडकरनगर और उसके आस पास के जिलों में डेरा डाले हुए हैं वहीँ बसपाई शासन प्रशासन की हनक का की मदद लेने से भी नहीं हिचक रहे हैं कुल मिला कर दोनों अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने पर उतारू हैं और इस जंग में सबसे ज्यादा फायदे में अगर कोई है तो राहुल हैं फ्री का प्रचार जो करोड़ों खर्च करके भी नहीं हो सकता अब देखना है की इस शक्ति प्रदर्शन में सब कुछ शांतिपूर्ण निपट जाता है या फिर इसको हवा देकर मुद्दा बनाने की कोशिश की जाती है...
खबर ये भी है की सभी बड़े न्यूज़ चैनल्स अपनी (ओ.बी.) और टीम के साथ इस मसालेदार खबर को जनता के सामने परोसने के लिए तैयार हैं जो एक दिन पहले अम्बेडकरनगर में डेरा डालने पहुँच जायेंगे अब हो भी क्यूँ न भाई कुछ दिन के लिए तो फुर्सत मिल ही जाएगी २-३ दिन तो खेलने के लिए ये नूरा-कुश्ती काफी है और कहीं अनुमान सही निकला तो खबर तीखी भी हो सकती है अब ऐसा मौका कौन चूकना चाहेगा आखिर टी.आर.पी. की जंग भी तो है जब कांग्रेस-बसपा पीछे नहीं तो ये खबरिया चैनल क्यूँ रहें.
थोड़ी सी बात आम आदमी की भी हो जाये जिसकी चिंता न तो बहन जी को है और युवराज तो बेचारे अभी बच्चे हैं वो आटे दाल का भाव जान कर क्या करेंगे वो तो देश भ्रमढ़ पर निकले हैं अभी तो ये जानकारी कर रहे हैं की ये जो गरीब हैं वो अभी भी अनाज खा रहे हैं या घास फूस से गुजारा कर रहे हैं उनकी सबसे बड़ी चिंता ये है की ये अभी तक जीवित कैसे हैं आखिर गरीबी हटाने का नारा जो दिया है देश से इसी लिए गरीबों के घर जा कर देख आत़े हैं की कितने दिन की ज़िन्दगी और बची है इनकी.
( देखना दिलचस्प होगा की १४ तारिख को होने वाली नौटंकी में कौन सबसे ज्यादा मनोरंजन करेगा और पहले स्थान का हकदार बनेगा.
और कौन इस नौटंकी को जनता तक सबसे बेहतर तरीके से दिखायेगा कुल मिला कर आइ.पी.एल. जैसा रोमांच देखने के लिए तैयार रहिये. )
आपका हमवतन भाई ...गुफरान सिद्दीकी ( अवध पीपुल्स फोरम अयोध्या फैजाबाद)
9554040722
3 टिप्पणियाँ:
thnx suman ji
Mujhe nahi lagta ke Mayawati se ghatiya koi neta ho sakta hai.
Behenji garibo ke liye to kuchh karti nahi, ulta apni moortiyo pe sainkaro karoro rupaye waste karti hain. Upar se unhi moortiyo ko protect karne ke liye alag se security force bhi banati hai,
mujhe to yeh sab ek bhadda majak lagta hai
बस नौटंकी के अलावा कुछ नहीं है लेकिन मौकापरस्त और मतलब परस्त जनता ही है जो अपने महाकमीने लोगों को बतौर नेता चुनती है इसमें क्या रोना चिल्लाना? ये तो लोकतंत्र है भाई अगर पाँच साल में लुट पिट कर मन भर जाए तो अगली बार नया कमीना चुन लो लेकिन सही आदमी न चुनो उसे चुनो जो जाति धर्म भाषा क्षेत्र के आधार पर तुम्हारा खून पी सके। मायावती को नेता बनाने वाले भी हम ही हैं अगर वो ताकत का दुरुपयोग कर रही है तो जिसमें दम है वह उड़ा दे बम से उन मूर्तियों को जो उसने गरीब जनता के धन से बनाई हैं लेकिन गरीब जनता तो बस कभी मंदिर तोड़ती है कभी मस्जिद गिराती है। जनता की समझ की गरीबी कौन दूर करेगा भाई?????
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें