हिन्दुस्थान समाचार के कॉमनवेल्थ विषेशांक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010

हिन्दुस्थान समाचार के कॉमनवेल्थ विषेशांक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचनदेष में सबसे पहले हिन्दी और क्षेत्रीय भाशाओं में समाचार देने की षुरूआत करने वाली बहुभाशी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार द्वारा कॉमनवेल्थ खेलों पर प्रकाषित ‘‘राश्ट्र मंडल खेल-2010’’ के विषेशांक का षनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री डा. रमेष पोखरियाल निषंक ने विमोचन किया। इस दौरान एजेंसी के राश्ट्रीय संपादक श्री श्रीराम जोषी नई दिल्ली और हिन्दुस्थान समाचार के उत्तराखंड ब्यूरो प्रमुख श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा िक इस तरह के कार्य से देष की छवि जहां विदेषों में मजबूत होती है वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी भारत के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिन्दुस्थान समाचार परिवार ने इस योजना को बिल्कुल सटीक समय पर बनाया और उसे कार्यान्वित किया वह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कार्यरत अन्य मीडिया संस्थानों को भी ऐसी पहल करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार के संपादक श्रीराम जोषी ने मुख्यमंत्री को संस्थान की ओर से इस विषेशांक की हिन्दी व इंग्लिष की एक प्रति भेंट की जबकि एजेंसी के ब्यूरो प्रमुख ने मुख्यमंत्री को विमोचन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके द्वारा पत्रकारिता के हितों के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। देहरादून से धीरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

2 टिप्पणियाँ:

मुनेन्द्र सोनी ने कहा…

क्या इस विशेषांक में इस पूरे खेल के भ्रष्टाचार का भी उल्लेख है या बस मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने की खुशी में ही उछल रहे हो। वैसे पत्रकारों की नेताओं से गलबहिंयां हो गयी तो चांदी ही चांदी है...
जय जय भड़ास

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

मुनेन्द्र भाई हारे बरियारे तो कोई बड़ी मुश्किल पत्रकारिता की बात करता आता है और आप हैं कि उन्हें ही दौड़ा लेते हैं :)
अरे भाई इनके भीतर जो भी भड़ास है निकाल लेने दीजिये हो सकता है कि इनके गले में यही बात अटक रही हो कि मुख्यमंत्री ने विशेषांक का विमोचन क्यों करा तभी तो इस बात को भड़ास पर लिख रहे हैं ये कोई सूचना-चूसना मंच तो है नहीं....
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP