“अब बस संघर्ष करूँगी जब तक जीत मेरे कदमों मे ना हो"- article by Puja Singh
मंगलवार, 27 सितंबर 2011
महोदय ,
मैं पूजा सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बी.जे.एम.सी (पत्रकारिता और जन संचार में स्नातक) की तृतीय वर्ष की छात्रा हूँ। भड़ास पर लिखे जाने वाले लेख मुझे हमेशा प्रेरित करते रहे है। उनके बेबाक अंदाज और शब्दों के बेहतरीन इस्तेमाल से मैं बेहद प्रभावित हूँ। और इसी से प्रेरित होकर मैंने भी कुछ लिखने की कोशिश की है। पहली बार लिखा है, तो मुमकिन है कि उत्तम ना हो। लेकिन मुझे उम्मीद है आप इसे अपने मीडीया पोर्टल पर प्रकाशित कर मुझे प्रोत्साहित अवश्य करेंगे।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें