52000 करोड़ में १२६ लड़ाकू जहाज यानि- एक जहाज की कीमत है-४१३ करोड़ रुपये, अमेरिका का कहना है की जिस जहाज को भारत ४१३ करोड़ में खरीद रहा है, उनकी कीमत मात्र 2४ करोड़ रुपये hai और ये जहाज अमेरिका के ऍफ़-१८ से किसी भी हालत में बेहतर नहीं है तो क्या- भारत
रविवार, 5 फ़रवरी 2012
52000 करोड़ में १२६ लड़ाकू जहाज यानि- एक जहाज की कीमत है-४१३ करोड़ रुपये, अमेरिका का कहना है की जिस जहाज को भारत ४१३ करोड़ में खरीद रहा है, उनकी कीमत मात्र 2४ करोड़ रुपये hai और ये जहाज अमेरिका के ऍफ़-१८ से किसी भी हालत में बेहतर नहीं है तो क्या- भारत की लूट जरी है खुलेआम--
१-यह जहाज कई गुना दाम में इसलिए खरीदे जा रहे हैं की कत्रोची का छोटा बेटा इस कंपनी में इटली विंग का मालिक है.
२- सोनिया गाँधी बहन फ़्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी की रिश्तेदारी में हैं
क्योकि इन्ही विमानों की खरीदी में सेना के बहुत से लोग असमति जता चुके है,
क्या हम ये विमान देश में स्वयं नहीं बना सकते हैं, क्या देश देश की सरकार वही करेगी जो सोनिया या उसके रिश्तेदार चाहेंगे. भारत में बेरोजगारी की सबसे बड़ी अपराधी सोनिया खुद है.
जय भारत
संजय कुमार मौर्य
--
आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,
क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें