राम तुम्हें वनवास मिलेगा
बुधवार, 25 अप्रैल 2012
दुहराता इतिहास मिलेगा
राम तुम्हें वनवास मिलेगा
हर युग में हैं लोग बदलते
रावण खासमखास मिलेगा
मिल सकते सुग्रीव परन्तु
दुश्मन का आभास मिलेगा
भले मिलेंगे कई विभीषण
वैसा नहीं समास मिलेगा
शायद नाव बिठाये केवट
बदले में संत्रास मिलेगा
लक्ष्मण, सीता साथ चलेंगे
क्या वैसा एहसास मिलेगा
राम नहीं चूको तुम फिर भी
सुमन सदा उपहास मिलेगा
राम तुम्हें वनवास मिलेगा
हर युग में हैं लोग बदलते
रावण खासमखास मिलेगा
मिल सकते सुग्रीव परन्तु
दुश्मन का आभास मिलेगा
भले मिलेंगे कई विभीषण
वैसा नहीं समास मिलेगा
शायद नाव बिठाये केवट
बदले में संत्रास मिलेगा
लक्ष्मण, सीता साथ चलेंगे
क्या वैसा एहसास मिलेगा
राम नहीं चूको तुम फिर भी
सुमन सदा उपहास मिलेगा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें