बुधवार, 27 जनवरी 2016
प्रेस क्लब देहरादून की चुनाव प्रकृया अवैध घोषित
देहरादून 25 जनवरी 2016, जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों के द्वारा प्रेस क्लब का निर्वाचन 27 जनवरी 2016 को अपने स्तर से कराया जा रहा है। उन्होने अवगत कराया कि संयुक्त पत्रकार टेªड यूनियन, देहरादून द्वारा अवगत कराया कि सोसायटी वर्तमान में पंजीकृत नही है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यदि संस्था द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया जाता है, जैसा शिकायत के माध्यम से संज्ञान में आया है, यह निर्वाचन विधिसम्मत नही माना जायेगा।
---0----
विज्ञप्ति संख्या विज्ञप्तिसंख्या-2015-16/495/47
फोन &135&2656508 mail- dio.ddn@gmail.com
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें