तकनीक के जानकारों जरा देखिये इस मामले को..........

रविवार, 9 नवंबर 2008

जरा तकनीक के जानकार बताएं कि क्या यह संभव है?
किस्सा यूं है कि rediffmail पर एक खाता है मान लीजिये कि ABC_XYZ@rediffmail.com और जब लैपटाप को चालू करा जाता है तो नीचे की ट्रे में जैसे याहू मैसेंजर कुलबुलाता रहता है वैसे ही ये भी रहता है(सभी मैसेंजर्स में होता है); एक नई विन्डो खुल जाती है कि आपको आफलाइन अमुक अमुक ने ये और ये और ये संदेश भेजे हैं जैसे कि kalloo@rediffmail.com :- hi, kyaa kar rahe ho?..............matalloo@rediffmail.com :- saale milegaa to pitega... और ऐसे ही कई संदेश बाकायदा दिनांक और समय के साथ उस विन्डो में दिखने लगते हैं क्या यह संभव है कि मैंने जिससे कभी भी किसी तरह का संपर्क न करा हो या उसे कभी अपनी तरफ से ई-मेल न भेजा हो तब भी क्या कोई संदेश मुझे मिल सकता है? अगर तकनीक के जानकार इस विषय पर प्रकाश डालें तो मेहरबानी होगी क्योंकि मेरे साथ ऐसा एक मामला सामने आया है कि ऐसा हुआ है और जिसके साथ ऐसा हुआ उसने कहा है कि उसने कभी भी उस आई डी से कोई संपर्क नहीं करा जिसका आफ़लाइन संदेश बाकी सारे संदेशों से साथ विन्डो में दर्शाया जा रहा है। मामला अत्यंत गम्भीर है अवश्य विचार करें व मार्गदर्शन करें।


1 टिप्पणियाँ:

बेनामी ने कहा…

गुरुदेव,
नही हो सकता है, उस मेल आई दी से बाकायदा आपको मैसेज भेजा गया है.

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP