२१ दिनों तक क्यों
रविवार, 14 दिसंबर 2008
मैंने सुना है कि आतंकवादियों को २१ दिनों तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है ,
२१ दिनों तक भारत के खिलाफ जहर उनके दिमाग में भरा जाता है
मै सोचता रहा आख़िर २१ दिनों तक क्यों ?
इसका वैज्ञानिक कारण है जो काम हम लगातार २१ दिनों तक करतें हैं वो हमारे अवचेतन दिमाग में चला जाता है
अर्थात वह हमारी आदत हो जाती है
अब मै समझा हम भारतीय ऐसे क्यों हैं २१ दिन क्या सदियों से हम ये सब सहते आ रहें हैं इसीलिये सायद हम ऐसे हैं
अब आप कहेंगें मैं आप को ये सब क्यों बता रहां हूँ
अरे भाई अगर आप कुछ करना चाहतें हैं तो उसे २१ दिनों तक करे फिर वो आप कि आदत बन जायेगी
1 टिप्पणियाँ:
भाई ये अच्छा सूत्र दिया आपने अब जब किसी की वाट लगाना होगा तो लगातार इक्कीस दिनो तक करेंगे ताकि उसे भी आदत हो जाए और हमें भी :)
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें