२१ दिनों तक क्यों

रविवार, 14 दिसंबर 2008

मैंने सुना है कि आतंकवादियों को २१ दिनों तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है ,

२१ दिनों तक भारत के खिलाफ जहर उनके दिमाग में भरा जाता है

मै सोचता रहा आख़िर २१ दिनों तक क्यों ?

इसका वैज्ञानिक कारण है जो काम हम लगातार २१ दिनों तक करतें हैं वो हमारे अवचेतन दिमाग में चला जाता है

अर्थात वह हमारी आदत हो जाती है

अब मै समझा हम भारतीय ऐसे क्यों हैं २१ दिन क्या सदियों से हम ये सब सहते आ रहें हैं इसीलिये सायद हम ऐसे हैं

अब आप कहेंगें मैं आप को ये सब क्यों बता रहां हूँ

अरे भाई अगर आप कुछ करना चाहतें हैं तो उसे २१ दिनों तक करे फिर वो आप कि आदत बन जायेगी

1 टिप्पणियाँ:

फ़रहीन नाज़ ने कहा…

भाई ये अच्छा सूत्र दिया आपने अब जब किसी की वाट लगाना होगा तो लगातार इक्कीस दिनो तक करेंगे ताकि उसे भी आदत हो जाए और हमें भी :)
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP