यतीम बच्चे और उन्हें जो संस्कार दिए जा रहे हैं.....
शनिवार, 17 जनवरी 2009
पुणे के एक अनाथाश्रम में रह रहे बच्चे तैयारियां कर रहे हैं मुंबई आतंकी हमले पर बनाए एक कार्यक्रम की जो उन्हें स्टेज पर करना है ये हैं तैयब्बिया ओर्फ़नेज के बच्चे ...... मेरे कैमरे से....
आप देख रहे हैं इन मस्ती करते बच्चों को.............
ये मस्ती नहीं कराई जा रही बल्कि उन्हें रिहर्सल कराया जा रहा है एक स्टेज शो की........
2 टिप्पणियाँ:
बच्चों को क्या पता कि उन्हें क्यों नचाया जा रहा है लेकिन आप वहां क्या कर रही थीं? सारे बच्चे सामान्य कपड़ों की जगह यतीम होने घोषणा अपने कपड़ो पर ही लिये घूम रहे हैं क्या ये बात उन्हें चुभा-चुभा कर एहसास दिलाने जैसी नहीं है?
जय जय भड़ास
फरहीन जी अगर इस दुनिया में यतीम, गरीब, मजलूम न रहें तो इनके नाम पर अपनी दुमान चलाने वाले तो भूखे मर जाएंगे,मुद्दों की जुगाली करने वाले बैल होते हैं बौद्धिक किस्म मे बनिये हैं ये लोग जो बच्चों का यतीम होना कैश कराते हैं वरना कमीजों पर अपना प्रचार लगा कर बच्चों को यतीम होने का एहसास न कराते.....
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें