*सुखी दांपत्य जीवन हेतु उपाय *

सोमवार, 11 मई 2009

१- यदि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के मनो भावों को नहों सनाझते , छोटी - छोटी बातों से वैमनष्य एवं अशांति पैदा हो रही हों , तो प्रातः नित्यकर्म से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करके किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा करके निम्न मंत्र की पांच माला जप करें -
" ॐ नमः सम्भवाय च मयो भवाय च नमः शंकराय
मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च !! "
२- दांपत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि के लिए पति द्वारा भोजन करने के बाद उसके बचे भोजन में से एक निवाला पत्नी अवश्य खाएं , किन्तु अपने बचे भोजन में से उसे न खाने दें।
३- जो स्त्री शनिवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर 'श्री सुन्दरकाण्ड ' का पाठ करती है ,उसका दांपत्य जीवन सुखों से युक्त रहता है।
४ - दांपत्य जीवन में मधुरता हेतु पति-पत्नी लगभग एक वजन का 'फिरोजा 'रत्न -जडित दो अंगूठी बनवाकर शुक्रवार के दिन विधिवत रत्न का प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत धारण करें ।

- आचार्य रंजन (ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ ),बेगुसराय ,बिहार

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP