एक सवाल डॉ साहब के लिए भी है
रविवार, 14 जून 2009
दिल तोड़ने वालों को सज़ा क्यों नही
हर किसी को प्यार की दुआ क्यों नही
लोग कहते हैं इश्क तो एक बीमारी है
फिर मेडिकल में उसकी दवा क्यों नही
अपनी भड़ास को सीधे ही अपने ई-मेल द्वारा इस पते पर भेजिये bharhaas.bhadas@blogger.com
भड़ासी अपने चिट्ठों को यहां भड़ास के अपने एग्रीगेटर पर सूचीबद्ध करें अपने चिट्ठे का URL सीधे ही हरे रंग के प्लस(+)के चिन्ह पर क्लिक करके जोड़िये
दिल तोड़ने वालों को सज़ा क्यों नही
हर किसी को प्यार की दुआ क्यों नही
लोग कहते हैं इश्क तो एक बीमारी है
फिर मेडिकल में उसकी दवा क्यों नही
© भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८
Back to TOP
3 टिप्पणियाँ:
अमित भाई! डा.साहब तो यकीनन पागलों का इलाज कर सकते हैं। आप इश्क नामक बीमारी के लक्षण बताइये तो वे बताना शुरू कर देंगे कि कफ पित्त और वात की क्या स्थिति है और उसकी क्या आयुर्वेदिक औषधियां हैं। मेरी नजर में एक कारगर आयुर्वेदिक दवा है इस मर्ज़ की वो है जमालगोटा; इसे सही मात्रा में दे देने से सारी बीमारी पीछे के रास्ते से होकर निकल जाएगी। जितनी बार दौरा पड़े मात्रा बढ़ा कर देते जाएये इश्क की बीमारी खत्म हो जाएगी:)
जय जय भड़ास
डाक्टर साहब के लिए प्रश्न जवाब भी रुपेश जी ही देंगे.
जय जय भड़ास
जमालगोटा.............:)
एक टिप्पणी भेजें