अजमल कसाब ने अपराध क्यों स्वीकारा है??????

बुधवार, 22 जुलाई 2009

मैं पिछले कई दिनों से गहरे सदमें में हूं कि अजमल कसाब ने ये मान लिया कि वह गुनाहगार है। पहले अब्बास काजमी जी ने उसको जो घुट्टी पिलायी थी उसके कारण वह कहता रहा कि मैंने कोई अपराध नहीं करा। इस बीच उसके वकील अब्बास काजमी को भी ये रंचमात्र भी एहसास न हुआ कि वो वकालत के नाम पर जो कर रहा है मानवता के सामने कितना बड़ा गुनाह है भले ही देश की अदालत इसे अत्यंत संवैधानिक मानती है। अचानक कसाब को सदबुद्धि मिल गयी होगी ऐसा नहीं है या अब्बास काजमी को इंसानियत का एहसास हो गया होगा या फिर उनके समुदाय ने उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया होगा बल्कि ये तो मुझे लगता है कि एक नया टोटका है इन दोनो का जो कि भारत की आम जनता को बताना चाहते हैं कि देखो हमने तो अपराध स्वीकार भी लिया तो क्या उखाड़ लोगे क्योंकि कल को फिर हो सकता है बयान बदल जाए। यदि बयान बदलने की स्थिति न होगी तो संभव है कि कुछ नया पटाखा छोड़ दिया जाएगा। मुझे अपनी संवैधानिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
जय जय भड़ास

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP