राखी का बंधन

बुधवार, 5 अगस्त 2009

आया हैं सावन आई राखियाँ
मैं न जा पाई चली गई सखियाँ
भइया को याद करे बरस रही आखियाँ
सावन में याद आए बचपन की बतियाँ
राखी के रेशम धागे गिन न पाऊं
बचपन की यादे कैसे बिसराऊं
कही बरसे सावन कही बरसे आखियाँ
कुछ भूली बिसरी याद आयी सखीयाँ
भाई बहन का निर्मल प्यार
यही होता अनमोल उपहार

1 टिप्पणियाँ:

दीनबन्धु ने कहा…

दीदी सुंदर कविता है सामयिक है वरना लोग तो भड़ास पर भूल ही गए थे कि आज रक्षा बंधन है।

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP