भड़ास अब आम के लिए हुआ आसान, यु आर एल से लेकर पोस्ट डालने तक में आसानी.

रविवार, 23 अगस्त 2009

आम जनों की आवाज और लोकतंत्र के चारो पायों की दीमक के ख़िलाफ़ जंग में अग्रणी पोर्टल भड़ास धीरे धीरे आम के लिए आसान होता जा रहा है। भड़ास चाहता है की आम लोग अपने मन की भड़ास बिना किसी बंधन के बाध्यता के साथ निकालें, जिसमें सदस्यता का बंधन ना हों, सम्पादन की समस्या से उन्मुक्त रहें और समाज के प्रति नैतिक चेतना जागृति में स्वतंत्र होकर सब के प्रति भड़ास निकाल सकें।

भड़ास के मोडरेटर ने इसके लिए कोशिशें जारी रखी हैं, अब आप सीधे भड़ास पर पोस्ट डालें ना किसी सदस्यता की समस्या ना किसी को मेल करना की मुझे सदस्य बना लो।

भड़ास के यु आर एल को भी आसन कर दिया गया है जिस से की आप लंबे पते के बजाय छोटे पते से इसे खोलें और पढ़ें।
bhadas.tk के साथ www.bhadas.co.cc यानी की सीधे भड़ास से जुडें।

तकनिकी रूप से भड़ास को आमलोगों के लिए आसन बनाने के लिए भड़ास के माडरेटर को साधुवाद।

जय जय भड़ास।

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP