लो क सं घ र्ष !: ठाकुर का क्रिया-करम

रविवार, 20 सितंबर 2009


"यह तो पाँच ही हैं मालिक ।"
"पाँच, नही, दस हैं। घर जाकर गिनना ।"
"नही सरकार, पाँच हैं ।"
"एक रुपया नजराने का हुआ कि नही ?"
"हाँ , सरकार !"
"एक तहरीर का ?"
"हाँ, सरकार !"
"एक कागद का ?"
"हाँ,सरकार !"
"एक दस्तूरी का !"
"हाँ, सरकार!"
"एक सूद का!"
"हाँ, सरकार!"
"पाँच नगद, दस हुए कि नही?"
"हाँ,सरकार ! अब यह पांचो भी मेरी ओर से रख लीजिये ।"
"कैसा पागल है ?"
"नही, सरकार , एक रुपया छोटी ठकुराइन का नजराना है, एक रुपया बड़ी ठकुराइन का । एक रुपया छोटी ठकुराइन के पान खाने का, एक बड़ी ठकुराइन के पान खाने को , बाकी बचा एक, वह आपके क्रिया-करम के लिए ।"

प्रेमचंद के गोदान से

2 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

आज भी उतना ही जीवंत है ये किरदार हमारे बीच में...
जय जय भड़ास

Chhaya ने कहा…

Godan remains one of my all time favorite novels.

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP