कैसा लगा भड़ास का नया चेहरा प्लास्टिक सर्जरी के बाद?

शनिवार, 26 सितंबर 2009

आज हमारे नये भड़ासी भाई आफ़ताब खान ने भड़ास के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करी है। नया चेहरा कैसा लग रहा है आप लोग बताएं मुझे तो बहुत पसंद आया है। कल आफ़ताब के बारे में विस्तार से परिचय दूंगा।
जय जय भड़ास

8 टिप्पणियाँ:

अन्तर सोहिल ने कहा…

बहुत सही जंच रहा है जी
आफताब जी से जल्द परिचय कराईयेगा
अर्धसत्य पर आजकल कोई पोस्ट नही आ रही है, क्या कारण है?

प्रणाम स्वीकार करें

बेनामी ने कहा…

बेहतरीन,
भड़ास का वास्तविक सा चेहरा है,
जिवंत कार्य के लिए भाई आफताब को बधाई
जय जय भड़ास

अजय मोहन ने कहा…

डा.साहब सही चेहरा है एकदम....
सर्जन का परिचय जल्द से जल्द दीजियेगा। आफ़ताब ने सच पूछो तो इसे आपके जैसा सुन्दर चेहरा बना कर दे दिया है(ये बात मैंने नहीं मनीषा दीदी ने कहा था)
हा...हा...हा...
आप तो जीते जागते भड़ास का इंसानी रूप हैं।
जय जय भड़ास

गुफरान सिद्दीकी ने कहा…

बोले तो मस्त डॉक्टर साहब और आफताब साहब तो वाकई आफताब निकले मेरी बधाई,

Chhaya ने कहा…

Hi!

i really like the new look.. :)
i read each and every post at Bharhaas and it amazes me, how talented some people can be!!


PS: wud love to hear from u and other members @ my blog too.. it has been ages

मुनव्वर सुल्ताना Munawwar Sultana منور سلطانہ ने कहा…

बेहतरीन है लेकिन डा.साहब ऐसे नहीं दिखते हैं ये तो भन्नाया हुआ चेहरा है वे तो हमेशा एक ही सुर में जो कि क्रुद्ध रहता है में बजते हैं,आग से बना इबलीस शायद इस रूप(रूपेश) में है जो कि झुकता नहीं है और टूटता इसलिये नहीं क्योंकि लपटों का क्या टूटना......
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP