लो क सं घ र्ष !: मुंबई आतंकी घटना का सच

बुधवार, 16 दिसंबर 2009

मुंबई आतंकी घटना को अमेरिकन साम्राज्यवाद उसकी पिट्ठू देश इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कराई थीअब यह बात पूरी तरह से सच साबित हो राही हैसी.आई. एफ.बी.आई एजेंट डेविड कोलमैन हेडली की गिरफ्तारी के बाद यह बात स्पष्ट रूप से साबित हो गयी हैअमेरिका दुनिया में किसी का मित्र नहीं हैसन् 1947 के बाद पकिस्तान उसकी दोस्ती के पाले में रहासी.आई. मोसाद ने उसके देश में आम नागरिकों को प्रशिक्षण देकर तालिबान बना दिया और आज अमेरिकन राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा पकिस्तान के अन्दर अपनी सेना भेज कर तालिबान को नष्ट करने की बात कर रहे हैंपकिस्तान की संप्रभुता को अमेरिकन साम्राज्यवाद ने जब-जब चाहा है खंडित किया हैभारत अमेरिकन साम्राज्यवाद का नया दोस्त बना हैदोस्ती का ईनाम मुंबई आतंकी घटना भेंट स्वरूप मिल चुकी हैउसके मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली अमेरिकन सरकार की गिरफ्त में हैभारत की जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करने गयी , दोस्ती का दम भरा गयाकिन्तु हेडली के दर्शन जांच एजेंसियों को करने नहीं दिया गया और आज यह बात खुल कर गयी है कि हेडली उन्ही की खुफिया एजेंसी का ही एजेंट है

अमेरिकन साम्राज्यवाद की पुरानी इच्छा है कि भारत की संप्रभुता नष्ट करके इसकी हालत आज के पकिस्तान से बदतर बना दी जाए और अप्रत्यक्ष रूप से ब्रिटिश साम्राज्यवाद के तरीके से इस पर राज्य किया जाए
हमारे देश में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की चापलूसी करने वाले लोगों की एक बड़ी परंपरा आज भी मौजूद हैवह परम्परावादी लोग आज अमेरिकन साम्राज्यवाद की गुलामी करने के लिए प्रयासरत है

3 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

सुमन भाई,आपने जो भी लिखा है उससे शतप्रतिशत सहमति है लेकिन क्या कोई उपाय है इस साम्राज्यवाद और उसके भारतीय पिट्ठुओं से लड़ने का? साले पड़ोस से लेकर संसद तक में भरे पड़े हैं और लगता है कि रक्तबीज की तरह हैं मरते ही नहीं। भारत की सम्प्रभुता की तो यहां की नासमझ जनता द्वारा चुनी सरकारें कब की समाप्तप्राय कर चुकी हैं अब सिर्फ़ सफेद हाथी रह गया है
जय जय भड़ास

दीनबन्धु ने कहा…

सुमन साहब आपने सही लिखा है देखते हैं कि अब हमारे षंढ राजनेता क्या करते हैं
जय जय भड़ास

बेनामी ने कहा…

आपका लेखन ऐसे ही जारी रहे, हमारे देश का सोया और हिजड़ों जमात तंत्र कभी तो जागेगा.
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP