लो क सं घ र्ष !: जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने की साजिश

बुधवार, 23 दिसंबर 2009

एक समय में वनों को बचाए रखने के लिए वन सम्पदा को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित किया गयावन सम्पदा को बनाये रखने के लिए विभिन्न तरह के विधियों का निर्माण किया गयाजिसका असर यह हुआ कि सरकार, उद्योगपति विभिन्न योजनाओ के नाम पर जमकर वन सम्पदा को नष्ट करने के अधिकारी हो गएवन सम्पदा से जनता वंचित हो गयीवन विभाग ने विभिन्न योजनाओ के तहत कागज पर ही पेड़ लगायेजनता ने अपनी जमीनों के ऊपर पेड़ लगाकर पर्यावरण से लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करनी चाहीजिसका हश्र यह हुआ कि पेड़ मालिक को जब अपने उपयोग के लिए अथवा व्यावासिक उपयोग के लिए उनको कटवाने की जरूरत होती है तो नियमो और उपनियमों का सहारा लेकर पुलिस कुल बिक्री मूल्य का 60 प्रतिशत रुपया ले लेती है10 प्रतिशत वन विभाग ले लेता है पेड़ मालिक को बिक्री मूल्य का 30 प्रतिशत ही मिलता है उसी तरह से इजारेदार कम्पनियां उद्योगपति जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। उनकी योजना यह है कि जल राष्ट्रीय सम्पदा घोषित हो जाए और आम आदमी अपने इस्तेमाल के लिए जल सोत्रों से जल बिना अनुमति के प्राप्त कर पावेजल व्यापार करने के इच्छुक बड़े-बड़े उद्योगपति शहरों की जल आपूर्ति प्राप्त करना चाहते हैं और उनका एकाधिकार हो जाने पर गरीब तबके के लोग, पशु-पक्षी पानी नहीं पा सकेंगेपानी के बगैर जीवन असंभव है जिसपर वह एकाधिकार चाहते हैंउत्तर प्रदेश में नगर निगम वाले शहरों में वाटर टैक्स वसूलने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और मीटर से पानी दिया जायेगा और मीटर के हिसाब से ही पानी का मूल्य वसूला जायेगाशहरों के अन्दर एक बड़ा हिस्सा पानी खरीद कर अपना जीवन बचा सकता है उस तबके का क्या होगा ? पानी के सोत्रों को गन्दा करने का काम सबसे ज्यादा उद्योगजगत करता हैआज जरूरत इस बात की है कि जल स्रोत्रों को गन्दा होने दिया जाएजल स्रोत्रों को गन्दा करने वाले उद्योगजगत को नगर नियोजकों के खिलाफ कानून बनाने की आवश्यकता है की जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने कीमुनाफा खोर चाहते हैं की शहरों में मीटर प्रणाली के हिसाब से पानी की आपूर्ति होने लगे और आपूर्ति में असफल होने के नाम पर स्वायतशाषी संस्थाओं से जल आपूर्ति उन्हें मिल जाए

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

2 टिप्पणियाँ:

मुनेन्द्र सोनी ने कहा…

सरकार हर हाल में इन्हीं मुनाफ़ाखोरों के बारे में ही सोचती है क्योंकि कोई भी दल हो इन्हीं के दिये चन्दे से चलता है गरीब तो सिर्फ़ एक वोट देता है जाति धर्म के नाम पर....
खतरनाक साजिश है लेकिन इसका तोड़ क्या है लगे हाथ ये भी बताइये वरना लोग कहेंगे कि अब भड़ास पर भी सिर्फ़ समस्याएं बताई जाती हैं उपाय नहीं... हम सिर्फ़ समस्याओं की तरफ़ उंगली नहीं दिखाते बल्कि उनके कारगर हल भी बताने में यकीन रखते हैं
जय जय भड़ास

बेनामी ने कहा…

nice :-)

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP