करकरे की लापता जैकेट खोजते राहुल तो अच्छा रहता'

शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के मुंबई दौरे को लेकर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई ‘दिल्लीवालों’ के लिए हमेशा एटीएम यानी ऑल टाइम मनी रही है। लोकल ट्रेन से सफर करने का ड्रामा करने वाले राहुल गांधी ने यदि चोर बाजार जाकर शहीद हेमंत करकरे की लापता बुलेट प्रूफ जैकेट खोजने का काम किया होता, तो ज्यादा अच्छा होता।राहुल की मुंबई यात्रा तस्‍वीरों में देखने के लिए क्‍िलक करें...* शिवसेना भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवसेना प्रमुख ने काले झंडे दिखाकर राहुल गांधी का स्वागत करने का आदेश दिया, तो पूरी सरकार सकते में आ गई। शिवसेना का राहुल का विरोध करने का आंदोलन सफल होने का दावा करते हुए उद्धव ने शिवसैनिकों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना की ताकत का ही परिणाम है कि राहुल गांधी को अपने कुछ कार्यक्रम रद्द करने पड़े। अपने मार्ग में तब्दीली करनी पड़े और सरकार को उनकी सुरक्षा में पूरी ताकत लगानी की भूमिका में मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राहुल गांधी के दौरे के वक्त फौजदार की भूमिका निभाई। यह आरोप शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल की अगवानी में मुख्यमंत्री ने रमाबाई आंबेडकर नगर में करीब 3 घंटे गुजारे जबकि गृह राज्यमंत्री रमेश बागवे पर दौरे के दौरान राहुल के जूते संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उद्धव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अपनी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती को देख कर राहुल गांधी को मुंबई पुलिस की ताकत का अंदाजा आ गया होगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि शिवसेना मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कांग्रेस की साजिश को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देगी।

1 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

भाई यकीन मानिये कि हमारे देश की मूर्ख उन्मादी किस्म की जनता के चूतियापे को नयी दिशा देने के लिये कांग्रेस की ये राहुल गांधीछाप नौटंकी काफ़ी है बस गधे दीवाने हो गये है उस खानदानी नौटंकीबाज के....
करकरे की जैकेट या कसाब के बारे में बात करने की जरूरत क्या है ये सब तो चलता ही रहेगा। आप भड़ास के ही पिछले पोस्ट पर इसकी नौटंकी देख सकते हैं जो इसने बुंदेलखण्ड में करी है
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP