आजाद की मृत्यु की जांच की मांग
बुधवार, 14 जुलाई 2010
शांति और न्याय के लिए अभियान द्वारा जारी विज्ञप्ति में राधा भट्ट, प्रो. बनवारीलाल शर्मा, मेधा पाटकर, अजित झा, डाक्टर वी.एन.शर्मा, राजीव लोचन शाह एवं नीरज जैन ने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते हाल ही में छत्तीसगढ़ और भारत के पूर्वी भागों में हुई हिंसा की वारदातों से वे सब अत्यंत व्यथित हैं। साथ माओवादियों एवं राज्य सुरक्षा बलों के बीच हो रही हिंसा और प्रतिहिंसा की निंदा करते हुए कहा गया है कि चिंतित नागरिक समूहों द्वारा रायपुर से दंतेवाड़ा तक शांति मार्ग निकालने के बावजूद हिंसा की घटनाएं बेरोकटोक जारी हैं। इस बीच गृहमंत्री पी.चिदम्बरम एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओवादी) के प्रवक्ता, आजाद के मध्य पत्र व्यवहार भी हुआ था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाल ही में हुई माओवादियों की ओर से शांति प्रक्रिया संचालित कर रहे आजाद की हत्या, (जैसा कि व्यापक तौर पर प्रसारित भी हुआ है कि यह एनकाउंटर नहीं था), ने हमें धक्का पहुंचाया है। इससे शांति प्रक्रिया में बाधा पहुंचेगी। हम इस हत्या की निंदा करते हैं और शासन से उम्मीद करते हैं कि -
(1) आजाद और हेम पांडे की हत्या की जांच हेतु एक स्वतंत्र जांच कराएं एवं यथोचित निर्णय लें।
(2) शांति प्रक्रिया की स्थिति को साफ करें।
(3) शांति प्रक्रिया में मदद करें और इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं।-- Shirish KhareC/0- Child Rights and You189/A, Anand EstateSane Guruji Marg(Near Chinchpokli Station) Mumbai-400011 www.crykedost.blogspot.com I believe that every Indian child must be guaranteed equal rights to survival, protection, development and participation.As a part of CRY, I dedicate myself to mobilising all sections of society to ensure justice for children.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें