प्रिय बहन दिव्या मैं तुम्हें डिबिया कह कर चिढ़ाता.......
गुरुवार, 30 सितंबर 2010
मेरी बहन है डॉ.दिव्या श्रीवास्तव, इस समय थाइलैंड में रहती है। खूब लिखती है बड़ी हो गयी है न... ब्लॉगिंग करती है zeal नाम से ब्लॉग है उसका। मैं उसके साथ बिताए उस बचपन की कल्पना करता हूँ जो असल में था ही नहीं लेकिन मेरी कल्पना इतनी सघन है कि वो मुझे दिखती है। घुटनों के बल चलती हुई और फिर एक दिन दीवार पकड़ कर खड़े होने का प्रयास करते हुए, धीरे-धीरे डगमगाते हुए चलती और फिर भद्द से गिर पड़ने से पहले बैठ जाती। मुझसे ज्यादा छोटी नहीं है लेकिन फिर भी मुझे बहुत छोटी लगती है। अपनी छोटी सी आँखों से मुझे लगातार देखते इधर-उधर पैर रख कर मेरी तरफ हाथ फैला कर बढ़ती हुई मेरी गुड़िया। कभी कभी खड़े खड़े कच्छी में सुस्सू कर लेती है और खूब जोर से किलकारी मार कर हँसती है जैसे कि कोई बहुत बड़ा काम कर दिया हो। गलफुल्ली से सफ़ेद बंगाली रसगुल्ले जैसे मेरी बहन। लार के बुलबुले बनाती मेरी बिट्टो पता नहीं क्या क्या बुल्ल बुल्ल बोलती रहती जिसे मैं समझने का प्रयास करता पर कभी समझ न पाया। अपने हाथ से खाने की जिद में सारे मुँह पर दाल-चावल लगा कर अजीब सा श्रंगार कर लेती। जब भी वो मुझे देखती तो मैं यही समझने की कोशिश करता हूँ कि क्या मेरी लाडो भी कुछ सोचती है।
समय गुजर रहा है मेरी गुड्डो रानी बड़ी हो गयी। मैं तुम्हें गाहे-बेगाहे तुम्हारे नाम को लेकर चिढ़ा जरूर लिया करता कि दिव्या कैसा नाम है तुम्हारा जैसे "डिबिया"...... तुम अब बड़ी हो चुकी हो इस लिये बुरा नहीं मानती और न ही चिढ़ कर मुझे जवाब देती हो बल्कि मुस्कुरा कर मेरे सिर पर हाथ फेर कर मेरे बाल खराब कर देती हो। मैं तुम्हें जोर से सीने से लगा लेता हूँ कि डरना मत बहन मैं हूँ और अगर मर गया तो भूत बन कर भी तुम्हारे साथ रहूँगा मुझे नहीं चाहिए मुक्ति।
5 टिप्पणियाँ:
नहीं......
ये सब आपने दिव्या दी’ के लिये लिखा है। मुझे ईर्ष्या हो रही है। कभी मेरे सिर पर तो हाथ भी ठीक से नहीं रखा हमेशा एंग्री ओल्ड मैन की तरह गुस्साए रहते हो। जाओ जबरदस्ती है मैं ये सब अपने लिए मान लेती हूं क्या करोगे मेरा?
बड़े आए भूत कहीं के :)
जय हो रूपेश दद्दा की
जय जय भड़ास
.
भाई रुपेश ,
खुशनसीब हूँ जो मेरे पास आपके जैसा भाई है।
I love you Bhaiya .
Divya
.
दिव्या बहन के बारे में आपने जो भी लिखा है तो मुझे लगा कि काश मेरा भी बड़ा भाई होता जो मुझे बड़ा होते देखता और ऐसे ही एक मज़बूत ढाल की तरह हमेशा साथ होता लेकिन ये है भाई ने भले हमारे लिये नहीं लिखा पर वो हमेशा हम सबके साथ हैं। दिव्या बहन आप सचमुच हम सब में से एक हो और कमोबेश भाई जैसे ही स्वभाव की हो। आपको खूब सारा प्यार
जय जय भड़ास
.
बहेन मुन्नवर सुल्ताना एवं बहेन फरहीन,
भाई के साथ आप सभी का स्नेह मुझे मिला है , इसके लिए बहुत खुश हूँ एवं आप सभी का आभार
.।
गुरुदेव,
अपने परिवार क स्नेह और प्यार कि बस अभिभूत हो गया,
ये भूत क्या होता है वो तो वैसे ही हैं ;-)
बस अपना प्यार और बड़ों क आशीर्वाद बना रहे.
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें