युवा भड़ासिन की साइबर कानून के क्षेत्र में पहली सफलता
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010
भड़ास परिवार फ़रहीन नाज़ द्वारा साइबर कानून का डिप्लोमा सफ़लता पूर्वक उत्तीर्ण करने की हार्दिक शुभकामना स्वीकार करिये। अब भड़ास परिवार की तेज़ तर्रार युवा भड़ासिन साइबर कानून के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं इस डिप्लोमा के बाद इरादा है साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन की पढ़ाई करने का। हमारी शुभकामनाएं है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में भी जिस तरह रोजगार के अवसर बन रहे हैं वह और अधिक तरक्की करें।
जय जय भड़ास
5 टिप्पणियाँ:
मेरी ओर से भी फ़रहीन जी को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाऐं।
जियो मेरा बच्चा...
अब देखते हैं कौन भड़ासियों से ऑनलाइन पंगा लेता है उसे कानून कानून खेल कर नंगा करेंगे। प्यारी बिटिया फ़रहीन को हार्दिक बधाई
जय जय भड़ास
क्या बात क्या बात क्या बात,
आपा,
सारे भड़ासियों को शहस्र बधाई, गुरुदेव पंगे तो हम वैसे ही लेते रहते हैं, चिकोटी काटना आता नहीं सीधा उंगली कर देते हैं मगर अब अपनी फरहीन कुछ सही गलत क रास्ता बता सकेगी और भड़ास की लड़ाई अपने दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.
फरहीन को ढेरों शुभकामना .
जय जय भड़ास
फ़रहीन बहन आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
जय जय भड़ास
Farheen apko dhero mubarakvad....
एक टिप्पणी भेजें