युवा भड़ासिन की साइबर कानून के क्षेत्र में पहली सफलता

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010


भड़ास परिवार फ़रहीन नाज़ द्वारा साइबर कानून का डिप्लोमा सफ़लता पूर्वक उत्तीर्ण करने की हार्दिक शुभकामना स्वीकार करिये। अब भड़ास परिवार की तेज़ तर्रार युवा भड़ासिन साइबर कानून के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं इस डिप्लोमा के बाद इरादा है साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन की पढ़ाई करने का। हमारी शुभकामनाएं है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में भी जिस तरह रोजगार के अवसर बन रहे हैं वह और अधिक तरक्की करें।
जय जय भड़ास

5 टिप्पणियाँ:

राजन ने कहा…

मेरी ओर से भी फ़रहीन जी को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाऐं।

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

जियो मेरा बच्चा...
अब देखते हैं कौन भड़ासियों से ऑनलाइन पंगा लेता है उसे कानून कानून खेल कर नंगा करेंगे। प्यारी बिटिया फ़रहीन को हार्दिक बधाई
जय जय भड़ास

आर्यावर्त डेस्क ने कहा…

क्या बात क्या बात क्या बात,
आपा,
सारे भड़ासियों को शहस्र बधाई, गुरुदेव पंगे तो हम वैसे ही लेते रहते हैं, चिकोटी काटना आता नहीं सीधा उंगली कर देते हैं मगर अब अपनी फरहीन कुछ सही गलत क रास्ता बता सकेगी और भड़ास की लड़ाई अपने दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.

फरहीन को ढेरों शुभकामना .
जय जय भड़ास

मुनेन्द्र सोनी ने कहा…

फ़रहीन बहन आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP