कमाल खान दम है तो डा.बिनायक सेन पर फिल्म बनाओ
सोमवार, 10 जनवरी 2011

जब कोई फिल्म निर्माता पगला जाता है तो उसे कमाल खान कहा जाता है। कमाल खान बिग बास के घर में फेंका फांकी करते दिखे इससे पहले इसे सनकी और नकचढ़े को कोई नहीं जानता था लेकिन म.न.से. के रजुआ ठाकरे से मिल कर इसने अपनी फिल्म देशद्रोही के लिए जो विवाद की चाल अपना कर करोड़ों रुपए कमा लिये तो
सरऊ पगला कर अब विवादास्पद फिल्म के समीकरण को लेकर आगे बढ़ रहा है। दिल्ली की एक बच्ची आरुषि तलवार की कहानी पर फिल्म बनाने की बात कर रहा है। जानता है कि फिल्म में माता-पिता को हत्यारा दिखाने की बात कह कर अभी से विवाद और कुप्रसिद्धि बटोरना शुरू कर लिया है तो बनते बनते तो चांदी हो जाएगी।
भड़ास की तरफ से इस चूतिये को सलाह है कि अगर पिछाड़ी में दम है तो विवादास्पद कहानी हम देते हैं फिल्म बना खूब कमाएगा, डा.बिनायक सेन की असल कहानी मौजूद है उन्हें देशद्रोही दिखा।
जय जय भड़ास

1 टिप्पणियाँ:
bahut sahi farmayaa
एक टिप्पणी भेजें