जावेद अख्तर साहेब जिंदाबाद।
-
अरबों लोगों के दबाव को नजरअंदाज करते हुए सच के साथ खड़े रहने की ताकत सिर्फ
और सिर्फ जावेद अख्तर साहेब में ही है। जावेद अख्तर साहेब जिंदाबाद।
5 घंटे पहले
अपनी भड़ास को सीधे ही अपने ई-मेल द्वारा इस पते पर भेजिये bharhaas.bhadas@blogger.com
भड़ासी अपने चिट्ठों को यहां भड़ास के अपने एग्रीगेटर पर सूचीबद्ध करें अपने चिट्ठे का URL सीधे ही हरे रंग के प्लस(+)के चिन्ह पर क्लिक करके जोड़िये
© भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८
Back to TOP
1 टिप्पणियाँ:
अमित भाई पद्म सिंह ने जो किया है वह उनके पद की गरिमा को धूमिल जरूर करता दिखता है लेकिन प्राचीन काल से "चरणरज" और "चरणामृत" जैसे शब्द अस्तित्त्व में आ चुके थे इसका मतलब है कि लोग चाटुकारिता या भक्ति भाव में आकर ऐसा करते हैं। अब आप किसके प्रति भक्ति भाव रखें ये तो एकदम निजी मामला है। अब जैसे कि कोई बड़ा आफ़िसर मंदिर के सामने वर्दी में हाथ जोड़ ले तो हम इस बात को सामान्य तरीके से ले लेते हैं लेकिन अब यदि पद्मसिंह के मन में मायाबाई के लिये आस्था है तो इसमें हम भड़ासी एतराज करने वाले कौन होते हैं। भाई,अगर पद्मसिंह चाहें तो मायाबाई के मूत को बिना शक्कर मिलाए भी पीकर रूह अफ़जा या रसना से बेहतर ज़ायके का शर्बत बताएं तो हम भड़ासी इसे आस्था का ही विषय मानेंगे और आस्था पर कोई आपत्ति नहीं स्वीकार्य है कम से कम हमारे देश में तो हरगिज नहीं।
जियो पद्मसिंह
मूत पियो पद्मसिंह
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें