संजय कटारनवरे आपने दो माह में कितने बाल नोचे ये गिन कर बताना
गुरुवार, 31 मार्च 2011
आज मैं बहन डा.दिव्या श्रीवास्तव के ब्लाग ज़ील पर गया था जिसपर उन्होनें आलोचना को विषयवस्तु बना कर विचारपरक लेख लिखा है। अनेक टिप्पणीकारों ने अपने अपने विचार दिये हैं मैं भी अपनी बात रख आया। एक बात और देखी कि भड़ास के रहस्यमय भड़ासी जो कि मेरे अंदाज़ में लिखते हैं और कई एक लोगों को ललकारते हैं यानि कि जनाब संजय कटारनवरे जी भी वहां टिप्पणीकारों में मौजूद थे और दिव्या से बहन निशाप्रिया भाटिया के बारे में जानना चाह रहे थे। जिस पर दिव्या ने उन्हें उत्तर दिया कि वे उन्हें ज़बानी जमाखर्च न देकर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दे रही हैं कि विरोधी विचार वालों को बाल नोचने की स्थिति तक कैसे पहुंचाया जाता है। बकौल दिव्या संजय कटारनवरे जितनी तल्ख भड़ास निकालेंगे वे उतने ही अधिक बाल नोचेंगे।
अब संजय जी से सीधा सवाल है कि क्या दो माह में आप बाल नोचने की स्थिति में आ गये?अब तक बाल नोच कर गंजे हुए या पहले से ही चमन उजड़ा हुआ है??
जय जय भड़ास

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें