आप खुद हिसाब लगाइए, पेट्रोल की कीमत
मंगलवार, 20 सितंबर 2011
कहा तेल कंपनियों द्वारा १५ अगस्त को तेल का दाम घटने की बात कही गयी थे और आज मिडिया तेल का दाम बढ़ने के लिए माहौल खड़ा कर रही है जिससे की तेल का दाम घटने का दबाव न बन पाए, ए तो बहुत बड़ी लूट मची है, पता नहीं इस देश का क्या होगा....
आप खुद हिसाब लगाइए, पेट्रोल की कीमत कितनी होनी है? तो यह ७४ रुपये में क्यों बेचना चाहते है, यह पैसा कहा ज़ा रहा है?.. पढ़कर जानिए--
पहले जानिए---
क्रूड आयल का दाम है ८६ डालर प्रति बैरल,
१ डालर = ४७ रुपये और १ बैरल = १५९ लीटर यानी एक लीटर का दाम=२५.४२ रुपये प्रति लीटर
भारत में रिफाइनिंग खर्च है= प्लांट खर्च-५.४५ रुपये, चालू खर्च-०.५५ रुपये यानि पूरा खर्च=६.०० प्रति लीटर (अमेरिका में यह खर्च १४ सेंट यानी ६.५८ रुपये)
भारत पेट्रोलियम का हर प्रकार का ढुलाई खर्चा अधिकतम ६.०० प्रति लीटर आता है गुजरात में तो यह खर्च ४ रुपये के आसपास है.
पेट्रोल पम्प मालिक का कमीशन -१.५० रुपये अधिकतम
अब पूरा खर्चा--
क्रूड आयल= २५.४२,
रिफाइनिंग खर्चा=६.००,
ढुलाई खर्चा = ६.००
कमीशन =१.५०
पेट्रोल की कीमत हुई =३८.९२ प्रतिलीटर अधिकतम
तो इसे ३-०० रुपये और जोड़कर दाम बढ़कर इसे ७४ रुपये तक ले जाने की क्या आवश्यकता है और ए बाकी का ३५.०८ रुपये कहा ज़ा रहा है.
३८ रुपये की चीज को ७४ रुपये में बेचने का औचित्य क्या है,
जब क्रूड १४७ डालर था तब कंपनिया कह रही थी की उनको ७.०० प्रतिलीटर का घाटा हो रहा है अब क्रूड ८६ रुपये है तो घाटा क्यों हो रहा है, तब पेट्रोल की कीमत ५७ रुपये थी आज ६७ रुपये से ७१ रुपये है. ए क्या हेरा फेरी है, जनता का खून क्यों चूसकर उद्योग पतियो को फायदा दिया ज़ा रहा है.
इसक जबाब कौन देगा- सोनिया, राहुल या मन मोहन सिंह......
लेकिन जनता को तो जबाब चाहिए ही.
(इसे कम से कम ५० लोगो को बताये)
जय भारत,
भारत स्वाभिमान,
--
धन्यवाद एवं हार्दिक शुभेच्छा,
राकेश चन्द्र
प्रकृति आरोग्य केंद्र
सेंद्रिय, आयुर्वेदिक, वनस्पतीय, प्राकृतिक और स्वदेशी वस्तुओं का वैशेषिक विक्रय केंद्र
3 टिप्पणियाँ:
satya vachan...
jay jay bhadas
केरोसीन, डीजल और घरेलु गैस पर की सबसीडी मनमोहन सींह अपने घर से भरेगा क्या ?
आंकड़े और सरकार का जनता को दिया लॉलीपॉप पता नहीं क्या कराएंगे इस देश में...:(
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें