आई.पी.एल.क्रिकेट की टीम की तरह है अण्णा हजारे की टीम और उनका राष्ट्रवाद

शनिवार, 15 अक्टूबर 2011



अण्णा हजारे की उस टीम जिसे सिविल सोसायटी कहा जा रहा है(बस ये कुछ लोग ही सिविल हैं बाकी सारे देश के लोग बर्बर, जंगली और जाहिल हैं)। इन लोगों को देख कर मुझे आई.पी.एल. की क्रिकेट टीम जैसी टीम के लोगों की क्रिकेट की खेलभावना में डूबे खिलाड़ी जो जब आई.पी.एल. मैच खेलते हैं तो एक दूसरे के खिलाफ़ जान लगाए रहते हैं और जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो इनकी खेलभावना तत्काल बदल जाती है। ठीक इसी तरह संतोष हेगड़े, अरविन्द केजरीवाल, किरन बेदी, स्वामी अग्निवेश, शाँति भूषण, प्रशांत भूषण आदि की राष्ट्रवाद की भावना है। खिलाड़ियों को सिर्फ़ पैसा चाहिये ठीक उसी तरह सभ्य समाज के इन लोगों को किंग मेकर बनने का भूत है। इन सभ्य समाज वालों से सीधा सीधा एक सवाल कि जिस तरह ये लोग जनता में जाकर फ़ॉर्म लेकर लिखवा रहे हैं कि लोकपाल बिल के समर्थन में उनके विधायक या सांसद ने जो भी करा तो आप क्या करेंगे। मैं भी इन सभ्य लोगों से सवाल कर रहा हूँ कि इनके लिये राष्ट्रवाद की क्या अवधारणा है? संविधान और संवैधानिक स्थितियों के संदर्भ में ये घटनाक्रम को किस तरह व्याख्यायित करते हैं??लोकपाल बन जाने के बाद विदेशों में जमा काला धन लाने की क्या प्रक्रिया रहेगी और उसमें मौजूदा संवैधानिक परिस्थिति में कितना समय अनुमानतः लगेगा या फिर उसके लिये अण्णा हजारे दोबारा उपवास-अनशन की नौटंकी करके कोई नया कानून बनवाएंगे?????
जय जय भड़ास

5 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

संजय तुमचा म्ह्णणा खरा आहे अगदीच मी पण असा विचार करतो...
जय जय भड़ास

किलर झपाटा ने कहा…

येतो मी तुम्चा कड़े डॉक्टर आणि भेंटतोय बरोबर। घाबरू नका।

मुनेन्द्र सोनी ने कहा…

सही है भाई सचमुच यही बात है इनका कोई नियम धर्म नहीं है।
जय जय भड़ास

अजय मोहन ने कहा…

सही लिखा है संजय भाई ये साले सबके सब एक नंबर के महाहरामी किस्म के लोग हैं इनसे राष्ट्रवाद की क्या बात करी जाए इन्हें सिर्फ़ अपने आप से मतलब है
जय जय भड़ास

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

अजीबात घाबरत नाहीं बाळा... एकदा तरी हातात ये तर तुला दाखवीन कि तुझ्या सारखे बोच्याने बोलणारे उंदीर चे पिल्लू बरोबर कशा वागायचे। नक्की सांगतो कि जर दम आहे तर समोर येउन बघ आणि जर मुंबई यायला पैशे नसेल तर तू तुझा पत्ता आणि फोन नंबर दे घरी येउन मी स्वतः तुला धड़ा शिकवणार कि मी खरोखर कोण आणि काय....। मॉडरेशन नाही लावला तर तुझे सारखे लोक येउन बेनामी कमेंट करुन शिवीगाळ करुन हगतात ही नुस्ती वांटी जी जागा आहे तरी ही जर तुला जुलाब झालेच, आमचा कड़े उपचार आहे। ये बाळा मुंबई ला....
माझा मोबाइल नंबर ०९२२४४९६५५५
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP