अमित जैन सच बताना कि “जैन रामायण” पढ़ी या नहीं?
रविवार, 16 अक्टूबर 2011
यदि पढ़ चुके हो तो क्या कहना चाहोगे कि अरिहंत(शत्रुओं को मार डालने वाला) भगवान जिस गृन्थ का केन्द्रीय पात्र है उसे “रामायण” की संज्ञा क्यों दी गयी है। साफ़ सी बात है कि शत्रुओं को मार डालने वाला ये भगवान अहिंसक तो होगा नहीं। अब ये स्पष्टीकरण तो तुम बाद में दोगे कि वो शत्रु कोई और नहीं बल्कि मानवीय दुर्गुण काम, क्रोध, लोभ, मोह, मत्सर, अहंकार आदि हैं। हम तो अब तक यही जान पाए हैं कि जिस समुदाय की चर्चा इस गृन्थ में है वह मानवों के विरुद्ध हैं।
आप बस इतनी बात पर अपनी राय दीजिये कि जब किसी अन्य धर्म को मानने वालों को रामायण लिखने की जरूरत नहीं पड़ी तो जैनों को क्यों पड़ गयी? जो बातें जैसे कि हनुमान जी के बारे में लिखा गया है उनके बारे में आप क्या कहेंगे?
जय जय भड़ास
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें