चुप्पी और मौनव्रत में अंतर होता है।
मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011
अण्णा हजारे ने मौनव्रत रखा हुआ है आजकल लिख कर बात कर रहा है। इन पाखंडियों ने व्रत-उपवास आदि को तो इतना हल्का बना दिया है कि अपने हिसाब से किसी भी तरह मोड़ कर जनता को बेवकूफ़ बनाते रहते हैं। खूसट के दिमाग में तो अशाँति है लेकिन इसके एक पंटर प्रशांत भूषण ने काश्मीर के मुद्दे पर जो बयान दिया है उसके कारण हवा तंग है अब कुछ बोलने का मुँह तो रहा नहीं तो चुप्पी साध रखा है। ये मक्कार किसे बेवकूफ़ बना रहा है कि चुप्पी और मौनव्रत में अंतर होता है।
कितना बड़ा झूठ और छद्म है इनके व्यवहार में ये पूरी दुनिया देख रही है। हम इसी तरह इनकी चमड़ी उधेड़ कर सच सामने रखते रहेंगे।
जय जय भड़ास
1 टिप्पणियाँ:
मैं ठहरा निरा गधा भला मैं इस विषय पर कैसे कुछ बोल सकता हूँ लेकिन बकवास करने की आदत पड़ी है तो कमेंट करने के लिये टपकना तो था ही ।
एक टिप्पणी भेजें