भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011
प्रिय भारतवासियों,
आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि है स्वतंत्रता की प्राप्ति के तुरंत बाद उन्होंने पुरे भारत में फैली 565 रियासतों को आपस में विलय करके इस अखंड भारत की स्थापना की और इस देश को एक सूत्र में बांधने का जो अद्वितीय कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य पुरुषार्थ के बल पर किया वह कोई दूसरा कर ही नहीं सकता था. शातिर अंग्रेज जाते जाते पाकिस्तान - हिन्दुस्तान के रूप में भारत के दो टुकड़े नहीं वरन ये भारत के 565 टुकड़े करना चाहते थे और इन्होने ऐसी दूरगामी साजिश रची थी भारत पुनः एक सूत्र में कभी भी न पिरोया ज़ा सकता था. परन्तु भारत माता के सच्चे सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदृष्टि और अदम्य साहस और पुरुषार्थ ने इस महान देश भारत की अखंडता की दृढ़ता से रक्षा की जिसके लिए हमारी आने वाली पीढियां सदैव ही इस महापुरुष की कर्जदार रहेंगी. सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ इच्छाशक्ति , अदम्य साहस, दूरदृष्टि और एक बहुत विवेकशील कुशल प्रशासक के कारण ही सारा देश उन्हें "लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल" के नाम से पुकारता है.
हम सभी भारतवासी श्रद्धा पूर्वक भारत माता के इस महान सपूत को प्रणाम करते हैं
जय भारत
संजय कुमार मौर्य
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें