पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का निगेटिव पब्लिसिटी का फंडा
सोमवार, 5 दिसंबर 2011
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने अपनी प्रसिद्धि के लिये जो टोटका अपनाया है वह कुछ नया नहीं है साथ ही मुझे लगता है कि इसमें पत्रिका प्रबंधन भी शामिल है। ये लोग निगेटिव पब्लिसिटी का फंडा अपना रहे हैं ठीक उसी तरह जैसे कि राखी सावंत आदि करते हैं कि दो लोग एक दूसरे को भीड़ में जोर जोर से गालियाँ देने लगो तो जो लोग आपको नहीं भी जानते वो भी पहचानने लगेंगे कि आप कौन हो बाद में प्रकरण तो सब भूल जाते हैं लेकिन आप याद रह जाते हैं। वीना मलिक अब कह रही हैं कि उनकी नंगी तस्वीर नकली है जबकि इस्लामिक विद्वानों ने डंडा घुमाना शुरू कर दिया। इससे वीना को फायदा ही हुआ जो मौलाना उसे नहीं जानते थे अब जानने लगे और कम से कम एक प्रति किताब की तो उनके हाथ में बतौर सबूत पहुंची ही होगी तो लगे हाथ पत्रिका की भी बिक्री हुई। अब कोर्ट के बाहर सेटलमेंट हो जाएगा और बात आयी-गयी हो जाएगी। दोनो पक्षों को खासी कुप्रसिद्धि हासिल हो गयी|
जय जय भड़ास
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें