हमारे देश की सुरक्षा ब्यवस्था

बुधवार, 18 जनवरी 2012

आप इस तस्वीर में देख रहे है ,की किस प्रकार से हमारे देश की सुरक्षा ब्यवस्था  सुरक्षा कर रही है|




जय जय भड़ास

1 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

अरे भाई पुलिस व्यवस्था के खिलाफ़ यदि कुछ लिखेंगे तो ध्यान रखिये कि अगर आप इस व्यवस्था की चपेट में आ गए तो फिर हो सकता है कि कभी कुछ लिखने लायक न रहें क्योंकि आजकल लोग भड़ास पर कुछ भी लिखने की शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं और फिर शुरू हो जाएगा संचालकों को रगड़ने का सिलसिला.... हम दोनो संचालकों पर जुल्म करने का कोई और तरीका तलाश लीजिये। कुछ भी लिखिये लेकिन व्यवस्थाओं और सरकारी विभागों के बारे में कुछ भी लिखने से पहले हम गरीबों का ध्यान जरूर रखिएगा। वैसे आपका लगाया हुआ चित्र एक सिनेमा का है जो कि एक भूतपूर्व पुलिस उच्चाधिकारी श्री वाई.पी.सिंह की बनाई हुई है जिसका नाम है "क्या यही सच है? " इस फिल्म का असल ज़िन्दगी से कितना ताल्लुक है इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हम सिनेमा हॉल में जाकर फ़िल्म देखते नहीं और सड़क पर इस फिल्म की पायरेटेड सीडी बीस-पच्चीस रुपए में मिली नहीं :)
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP