क्या भारत स्वाभिमान की इन मांगो को बीजेपी पूरा कर पायेगी जो भारत के ग्रामीण परिवेश के विकास के लिए अनिवार्य हैं.....

रविवार, 29 जनवरी 2012


क्या भारत स्वाभिमान की इन मांगो को बीजेपी पूरा कर पायेगी जो भारत के ग्रामीण परिवेश के विकास के लिए अनिवार्य हैं.....

१-शराब के उत्पादन और विक्री को अपराध घोषित करके इस पर पूर्ण प्रभावी  प्रतिबन्ध लगाना.

२-वेश्यावृत्ति पर पूर्ण प्रतिबन्ध और इससे जुड़े हर अपराध पर कड़ी सजा का प्राविधान, लडकियों को वेश्यालयो में बेचने वालो को मौत की सजा.

३-गो-हत्या पर एक साथ भारत के हर कोने में पूर्ण प्रतिबन्ध और भारत से मांस निर्यात पर तुरंत पूर्ण प्रतिबन्ध.

४- भारत के हर घर बिजली देने केलिए हर छत पर सौर्य ऊर्जा के पैनल लगवाना, सूर्य उर्जा इंजीनियरिंग के लिए विशेष कालेज खोलना, परमाणु उर्जा पर प्रतिबन्ध, नैसर्गिक उर्जा स्रोतों का विकास, भारत में सस्ते सूर्य उर्जा पैनल बनाने के कारखाने लगवाना,

५-हर प्रकार की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाये और पाठ्यक्रम मात्रि भाषा में हों, नैतिक शिक्षा अनिवार्य.

६-हर प्रकार के टैक्स बंद करके २% का ट्रांजैक्शन टैक्स लगाकर महगाई कम करना और टैक्स बेस बढ़ाना.

७-१०००, ५०० और १०० रुपये के नोटों को वापस लेना जिससे हर प्रकार का भ्रष्टाचार बंद हो जाये.

८-भारत में बैंको का जाल गाव गाव तक बनाना जिससे लोग बड़े खर्च चेक से कर पाए.

९- भारत में ३० करोड रोजगार पैदा करने के लिए १७ लाख करोड सालाना का विदेशी कंपनियों की लूट बंद करके कृषि-गाय-आयुर्वेद-सूर्यउर्जा की चौकड़ी का पूर्ण उपयोग करना और विदेशो में जमा ४०० लाख करोड रुपये को वापस भारत लाकर उससे विकास की गंगा बहाना.

१०-खनिजों की लुट बंद करके कारखानों में तैयार माल का निर्यात करके भारत को शक्तिशाली बनाना.

११-भारत में अनुसन्धान के क्षेत्र में निदेश करके स्वदेशी उत्पादन पर जोर देना.

१२-सरकारी तौर पर हर माल पर स्वदेशी और विदेशी होने का मार्का लगाना.

१३-सस्ती विषमुक्त खेती के लिए जल प्रबंधन और भारत के पुराने अविकृत अनाज के बीजो का फिर से प्रसार, किसानो को उत्पादन के पीछे अनिवार्य आर्थिक मदद जैसा की अमेरिका कर रहा है.

    यदि सहमत है तो कम से कम १०० लोगो को अग्रेषित करे और असहमति का कारन लिखे.....

जय भारत,

संजय कुमार मौर्य


0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP