अन्ना-सुब्रमनियम-रामदेव = भारत में परिवर्तन

शुक्रवार, 25 मई 2012




                                   ***अन्ना-सुब्रमनियम-रामदेव = भारत में परिवर्तन***

आज कि तारीख में श्री अन्ना , डॉ. सुब्रमनियम स्वामी और बाबा रामदेव ही भारत कि स्वाधीनता को बचाने में समर्थक दिख रहे हैं /
क्यूं कि ये तीनो महान सक्शियत राजनीती से अलग रहते हुए देश कि सेवा में लगे हुयें है उनकी महत्ता आम लोगो तक पहुँच नहीं पाती /
लेकिन जो अपने को प्रबुद्ध और अक्लमंद समझते है, उन्हें तो खुल कर समर्थन देना चाहिए ? क्या इन तीनो महान आत्माओं से हम यह नहीं 
पूछ सकते कि अभी के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसे देश का नेता चुनना चाहिए ? ये तीनो जिस ब्यक्ति का नाम बता दे क्या हम 
सभी एक जुटकर उसे ही देश का नेतृत्व नहीं दे सकते ?

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP