अमेरिका की कंपनी के एजेंट पेप्सी बेचते बेचते राज्य सभा में पहुच गए है.....इससे देश को क्या फायदा? सोचिये ज़रा!!!
बुधवार, 16 मई 2012
विदेशी कंपनी अमेरिका की पेप्सोको कंपनी के एजेंट पेप्सी बेचते बेचते राज्य सभा में पहुच गए है.
क्या ये एफ डी आई को रिटेल में लाने का विरोध कर पाएंगे या कालाधन को लाने में मदद करेंगे या कांग्रेसियों की तरह देश से गद्दारी कर जायेंगे. इसकी इज्जत तो सोनिया से मिलते ही मिटटी में
पहले ही मिल चुकी है.
क्या इनसे पहले कोई भारत में खिलाडी नहीं था? या इनसे पहले कोई व्यक्ति देश और समाज के
लिए अच्छा नहीं कर पाया था? कपिल देव, सुनील गावस्कर, ध्यानचंद, परगट सिंह जैसे खिलाडी,
कबड्डी टीम के विश्व विजेता बेताज बादशाह राम मेहर सिंह को तो मीडिया पूछती भी नहीं.
अगर सचिन को क्रिकेट के भगवान की संज्ञा दी जाती है, तो राम मेहर सिंह को कबड्डी का भगवान
कहने में मीडिया को क्या दिक्कत है. शायद उनके इतालियन आका उन्हें इसकी इजाजत नहीं
देते?
--
आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,
क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये......
--
--
धन्यवाद एवं हार्दिक शुभेच्छा,
राकेश चन्द्र
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें