लुटेरी कांग्रेस की जड़ पर डॉ.स्वामी का वार ; कांग्रेस पार्टी की मान्यता ही खत्म करे चुनाव आयोग : डॉ.स्वामी

रविवार, 4 नवंबर 2012

लुटेरी कांग्रेस की जड़ पर डॉ.स्वामी का वार ; कांग्रेस पार्टी की मान्यता ही खत्म करे चुनाव आयोग : डॉ.स्वामी 


जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को चुनाव आयोग में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की अर्जी देंगे। 
स्वामी ने आरोप लगाए थे :

1.सोनिया-राहुल की निजी व्यावसायिक कंपनी को नब्बे करोड़ रुपए देने की बात कांग्रेस ने मानी. जो कि गैर-कानूनी.


२.बात इतनी ही नहीं. खबर है कि सोनिया-राहुल की निजी कंपनी के अनेक शेयरधारक फर्जी और मृत. इनमें एक ताराचंद जैन भी. जिनकी मृत्यु बीस साल पहले.

३. कोलकाता के ताराचंद जैन की खोज ली गयी तो पता चला कि पेशे से वकील जैन की मृत्यु बीस साल पहले ही हो गयी. फिर भी वे सोनिया कंपनी शेयरहोल्डर!

४. सोनिया-राहुल की कम्पनी यंग इंडियन के शेयरधारकों में एक के.सी. बंद्योपाध्याय का नाम भी है. उनकी मृत्यु १९९१ में में ही हो चुकी.

५.स्वामी का दावा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लि. के शेयरधारकों में कोलकाता के बीस लोगों के नाम हैं. जिनमें प्रसिद्ध घनश्यामदास बिडला का भी नाम है.

६. घनश्यामदास बिडला की मृत्यु १९८३ में ही हुई. फिर भी वे २०११ में सोनिया-राहुल की निजी कम्पनी के शेयरधारक!!

७. स्वामी का आरोप है कि सोनिया-राहुल की निजी व्यावसायिक कम्पनी के अस्सी फीसदी शेयरधारक जीवित नहीं. ये बात सही साबित हो रही.

८. कोलकाता में एक अखबार ने छान-बीन की तो ये भी पता चला कि सोनिया-राहुल कंपनी के कई शेयरधारकों के दिये पते का कोई अस्तित्व ही नहीं.

इसके बाद स्वामी ने पार्टी की मान्यता रद्द करने की अर्जी डालने का फैसला किया है।


अब कांग्रेस का सर्वनाश निकट ही है देखते जाओ, कैसे तड़प- तड़प कर खात्मा होगा कांग्रेस का हमारे देश से | :)



--

आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,
क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये...... 

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP