हम पत्रकार हैं

गुरुवार, 23 अक्तूबर 2014

शब्दों से खेलना फितरत है हमारी
संघर्षों से जूझना आदत है हमारी
घर जलाते है हररोज अपना
करने को रौशन ये दुनिया सारी।
मुफलिसी में जीते है तो क्या
जहाँ पे समझते अपना अधिकार हैं।
ना बन्दूक न गोली,बारूद न गोला
ताकत हमारी बोली,खद्दर का झोला
कलम को समझते अपना हथियार हैं।
तभी तो लोग कहते हमे पत्रकार है ।
दुनिया बन जाती बैरी मगर
हमे तो रहता सभी से प्यार है
लोग कहते छोडो ये धंधा
कुछ नही यहाँ सब बेकार है।
कैसे छोड़ दूँ इसको जिसे
फांकाकशी में भी किया बहुत प्यार है।
रगों में बह रहा शब्दों का कतरा
मंजूर है सांसो का पहरा
खानाबदोशी भी स्वीकार है।
क्युकी अब जीवन एक अख़बार है।
औरों की हंसी में ढूढ़ते हम ख़ुशी
मौत मुकद्दर मुफलिसी के हमनशीं
अन्याय से लड़ना अपना अधिकार है
हर ताल कदमताल हम सरकार हैं
जग के पहरुआ सजग हम पत्रकार हैं।

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP