जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित ßप्रेस से मिलिये” कार्यक्रम में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी.के.प्रसाद एवं काउंसिल के सदस्य के अमरनाथ, डा. सुमन गुप्ता, विपिन मेवार, एवं अपूर्वा कुमार शर्मा के साथ ही प्रेस कांउंसिल की सचिव श्रीमती विभा भार्गव ने भाग लिया। उत्तराखंड जर्नलिस्ट यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध है] जो कि श्रमजीवी पत्रकारों की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है जिसे प्रेस कांउसिल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय की इकाइयों में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व मिला हुआ है। इस अवसर पर न्यायमूर्ति प्रसाद ने पत्रकारों के लिये कांउसिल में एक *जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड’ बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रेस की स्वतंत्रता तथा उसके स्तर को बनाये रखने के लिये वह हर संभव प्रयास करेंगे। प्रेस काउंसिल इन दिनों विभिन्न मामलों की सुनवाई के लिये देहरादून में है।

बुधवार, 10 जून 2015




0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP