देर है पर अंधेर नही

शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

रोंगटे खड़े कर देने वाले निठारी में दोसी करार दिए गये मोहिंदर और कोली को फासी की सजा सुनाई गयी
अदालत के एश फैसले से पीड़ित परिवार को जहाँ कुछ राहत मिली है वाही एश्सेस समाज में ये संदेश पहुंच है की न्याय में देर है पर अंधेर नही है
ज्ञात हो की फिछले चार साल से पीड़ित परिवार न्याय की उमीद लगाये बैठे थे अदालत ने दोनों को फासी की सजा सुनाई है एश फैसले के खिलाफ पंधेर और कोली का इश्के खिलाफ उच्च अदालतों में जाना चाहते है लेकिन वहा पर भी उनके किए गये कर्मों का फल जरुर मिलेगा,
न्याय में देर है पर अंधेर नही है

3 टिप्पणियाँ:

फ़रहीन नाज़ ने कहा…

काश ऐसे ही हमारे जस्टिस आनंद सिंह का मामला भी अपने अंजाम तक आ जाए
जय जय भड़ास

बेनामी ने कहा…

जस्टिस आनंद सिंह को अगर उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखने दिया जे तो न्याय पर आस्था हो, ऐसे डुगडुगी से जुड़ीसियरी लोगों को भरमा रही बस.
जय जय भड़ास

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

सच कहा रजनीश भाई ये डुगडुगी और झुनझुने से ज्यादा कुछ नही है जो मासूम जनता को भ्रमित करने के लिये है
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP