पीपुल्स समाचार आम जनों के बीच, भव्य लोकार्पण।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2009

लम्बी प्रतीक्षा के बाद जब आज भोपाल में पीपुल्स समाचार का विमोचन हुआ तो आमजनों का पत्रकार और समाचार से विमुख होती पत्रकारिता से मानो एक आस जगी। पत्रकारिता और आम जनों के बीच बढती दुरी के बीच जब लोगों का समाचार लोगों के बीच लाने का वायदा सम्पादक के साथ समूह की ओर से कहा गया तो आम जनों के बीच एक आस सी जगती दिखाई दी

नए ज़माने के साथ लोगों का अखबार, लोगों की ख़बर, लोगों की आवाज बनने का वायदा। उम्मीद की अखबार अपना वायदा निभाएगी।



देर आए मगर दुरुस्ती के साथ पत्रकारिता को समर्पित हो कर आए


वरिष्ट पत्रकार और अखबार के सम्पादक के ओम प्रकाश सिंह जी की पत्रकारिता के प्रति निष्ठा और लोगों के प्रति समर्पण की बात कहना एक आस दिखाई दिया जहाँ पत्रकारिता अपने मानक और कसौटी पर खड़ा उतरेगा।


खुशी ऎसी जो चेहरे से झलकती हो !!!
सिंह साहब से गले लिपटना और उनकी आँखों आने से आते खुशी के आंसू इस बात के प्रमाण


नेतृत्व का उदाहरण, हर पल इम्तेहान मानो रणभूमि में हो सेनानायक


आने वाले दिनों में अकबार अपने कसौटी पर खड़ा उतरे की उम्मीद के साथ अखबार का सफलता पूर्वक लोकार्पण के लिए सिंह साहब और पीपुल्स परिवार को हार्दिक बधाई।


1 टिप्पणियाँ:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

शुभकामनाएं.....
सिंह साहब और सारी टीम को...
पत्रकारिता को वणिक पक्ष से मुक्त रख पाएं ईश्वर सारे लोगों को इतना आत्मबल दे...
सारे भड़ास परिवार की ओर से पुनः पुनश्च पीपुल्स समाचार परिवार को हार्दिक शुभेच्छाएं...
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP