वोटों से आंकड़े बना कर प्रतिशत में दर्शाते चैनल ....

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009

सारे टीवी चैनल आजकल एक बहुत भरमाने वाला काम कर रहे हैं कि किसी भी सवाल को लेकर पड़े वोटों से आंकड़े बना कर प्रतिशत में दर्शाते हैं कि इतने प्रतिशत पक्ष में हैं और इतने प्रतिशत विरोध में। इन ढक्कनों से कहना है कि पूरे देश में अगर तुम्हारे दिये मुद्दे पर मात्र दस(सचमुच मात्र दस ही) लोगों ने वोट करा तब भी तुम प्रतिशत में आंकड़ा बताते हो कि निन्यानबे प्रतिशत लोग पक्ष में हैं और एक प्रतिशत विरोध में। अबे चिरकुटों ये भी तो बताया करो कि कुल कितने लोगों ने वोट करा था और एक मोबाइल से ही कितनी बार वोट करा गया था। क्यों वोटिंग प्रक्रिया की पवित्रता की मइयो करे दे रहे हो? एक बार जिस नंबर से वोट आ गया उसे उस मुद्दे पर दोबारा वोट करने के लिये प्रतिबंधित कर देना चाहिए तब तो समझ में आएगा कि जनता की क्या राय है वरना बंद करो ये चोचले और आम जनता को आंकड़ों का खेल दिखा कर भरमाने का भयानक खेल...
जय जय भड़ास

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP